बेटियां लहरा रहीं बुलंदियों का परचम : रीना

आंचल बालिका आरक्षी दल को प्रमाणपत्र वितरित तसवीर- समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर 5बछवाड़ा. आज की बेटियां बुलंदियों का परचम लहरा रही हैं. शिक्षा, खेल-कूद और रोजगार के क्षेत्र में भी लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उक्त बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी ने आपकी आंचल संस्था के द्वारा आयोजित आंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

आंचल बालिका आरक्षी दल को प्रमाणपत्र वितरित तसवीर- समारोह में भाग लेते अतिथितसवीर 5बछवाड़ा. आज की बेटियां बुलंदियों का परचम लहरा रही हैं. शिक्षा, खेल-कूद और रोजगार के क्षेत्र में भी लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं. उक्त बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी ने आपकी आंचल संस्था के द्वारा आयोजित आंचल बालिका आरक्षी दल को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए कहीं. इस मौके पर पूसा कृषि विश्व विद्यालय के निदेशक डॉ एम आलम ने कहा कि शिक्षा की बदौलत बेटियां आगे बढ़ सकती हैं. इस अवसर पर समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर कंगन, चीनी मील, हनसपुर के शंभु राय, प्रमुख कमल पासवान, जनवादी लेखक संघ के भगवान प्रसाद सिन्हा, पूर्व मुखिया उमेश कुंवर, बखरी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. अध्यक्षता बैद्यनाथ चौधरी ने की. संचालन संस्था की सचिव कामिनी कुमार ने किया.