बच्चों की प्रस्तुति ने मन मोहा

तसवीर- समारोह में उपस्थित अतिथि एवं बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोलीतसवीर-2,3बेगूसराय (नगर). शहर के पनहांस स्थित भारद्वाज गुरुकुल ने अपना दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. स्कूल में केक काट कर विद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों व बच्चों ने विद्यालय गीत गाया. उपस्थित लोगों ने विद्यालय की बेहतरी के लिए सामूहिक प्रार्थना की. अतिथियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 AM

तसवीर- समारोह में उपस्थित अतिथि एवं बच्चों के द्वारा बनायी गयी रंगोलीतसवीर-2,3बेगूसराय (नगर). शहर के पनहांस स्थित भारद्वाज गुरुकुल ने अपना दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया. स्कूल में केक काट कर विद्यालय के शिक्षकों, कर्मियों व बच्चों ने विद्यालय गीत गाया. उपस्थित लोगों ने विद्यालय की बेहतरी के लिए सामूहिक प्रार्थना की. अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करते हुए अपने 10वें पड़ाव पर पहुंचा है.विद्यालय के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बेहतर प्रदर्शन करें. बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता एवं बुलेटिन बोर्ड संवारो प्रतियोगिता का आयोजन किया. बच्चों को पर्यावरण की रक्षा के लिए संदेश दिया गया और डेलही सफारी एनिमेशन मूवी दिखायी गयी. मौके पर आपदा प्रबंधन के हुनर का भी प्रदर्शन किया गया. प्रतियोगिता में जजमेंट के लिए विभिन्न विद्यालयों के प्रधानों ने सहयोग किया. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के चेयरमैन जवाहरलाल भारद्वाज ने किया.