हत्या मामले में फैसला 21 जुलाई को

बेगूसराय (कोर्ट). तदर्थ न्यायाधीश दोयम भानू प्रताप सिंह ने हत्या मामले के आरोपित मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, रतन सिंह व डंडारी प्रखंड के राजोपुर निवासी विजय पासवान मामले में फैसले के लिए 21 जुलाई की तारीख निर्धारित की है. अभियोजन की ओर से एपीपी हरिशचंद्र प्रसाद ने आठ गवाहों की गवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:04 AM

बेगूसराय (कोर्ट). तदर्थ न्यायाधीश दोयम भानू प्रताप सिंह ने हत्या मामले के आरोपित मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, रतन सिंह व डंडारी प्रखंड के राजोपुर निवासी विजय पासवान मामले में फैसले के लिए 21 जुलाई की तारीख निर्धारित की है. अभियोजन की ओर से एपीपी हरिशचंद्र प्रसाद ने आठ गवाहों की गवाही करायी. सभी आरोपितों पर आरोप है कि 21 अप्रैल, 93 को 11 बजे रात्रि में बरौनी थाने के हवासपुर गांव निवासी मनोज पासवान के बहनोई रामविलास पासवान को घर से बुला कर हत्या कर दी. घटना की प्राथमिकी सूचक मनोज पासवान ने बरौनी थाने में कांड संख्या 165/93 के तहत दर्ज करायी है.