फाइनल में पहुंची कुरहा की टीम

साहेबपुरकमाल. जौहरीलाल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित संतोष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कुरहा ने दलसिंहसराय को 35 रनों से हरा कर फाइनल में पहुंच गयी. कुरहा की टीम 163 रन बनायी. जवाब में दलसिंहसराय की टीम 128 रनों पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच कुरहा के मनीष कुमार को दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 4:04 PM

साहेबपुरकमाल. जौहरीलाल उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित संतोष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में कुरहा ने दलसिंहसराय को 35 रनों से हरा कर फाइनल में पहुंच गयी. कुरहा की टीम 163 रन बनायी. जवाब में दलसिंहसराय की टीम 128 रनों पर सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच कुरहा के मनीष कुमार को दिया गया. मौके पर आयोजन समिति सदस्य संजीत कुमार ठाकुर, रणवीर तांती, राजू, ललन, अमित सुमन, विवेक, अजीत आदि उपस्थित थे.