यूपी के सीएम का मनाया गया जन्मदिन

बखरी . बुधवार को सपा कार्यर्ताओं ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 42 वां जन्मदिन दिलीप केसरी के आवास पर मनाया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. इस मौके पर गौरव कुमार, मांगन सदा, विपिन राय, अर्जुन यादव, रामलाल राय, रामानंद वर्मा, वसंत दास, संध्या केसरी, राजेश सहनी,मोमताज आलम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 6:04 PM

बखरी . बुधवार को सपा कार्यर्ताओं ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 42 वां जन्मदिन दिलीप केसरी के आवास पर मनाया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयीं. इस मौके पर गौरव कुमार, मांगन सदा, विपिन राय, अर्जुन यादव, रामलाल राय, रामानंद वर्मा, वसंत दास, संध्या केसरी, राजेश सहनी,मोमताज आलम, अरविंद कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.