स्वचछता मिशन को लेकर कार्यशाला

बछवाड़ा. बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत आंबेडकर भवन में प्रखंडस्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के समक्ष एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख कमल पासवान ने की. मंच संचालक प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक शंभु कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएचइडी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 7:03 PM

बछवाड़ा. बिहार राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत आंबेडकर भवन में प्रखंडस्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों के समक्ष एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख कमल पासवान ने की. मंच संचालक प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति के प्रखंड समन्वयक शंभु कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएचइडी के कनीय अभियंता अरुण लाल तांती ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की गंगा किनारे पंचायतों को सबसे पहले शौचमुक्त करने का निर्णय लिया गया है. गंगा के किनारे सबसे पहले चमथा एक, दो व तीन शौचमुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश वर्णमाल, सीडीपीओ उर्वशी कुमारी, जिला समन्वयक विश्वजीत कुमार, शंकर कुमार आदि उपस्थित थे.