नावकोठी का आतंक सर्वेश गिरफ्तार

छापामारी अभियान में छतौना गाछी से पकड़ायाकई कांडों का है वांछित अपराधीजिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में सर्वेश का नाम है शामिलपुलिस मान रही बड़ी कामयाबीतसवीर- गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते थानाध्यक्षतसवीर- 10नावकोठी . पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये छापामारी अभियान में जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 5:04 PM

छापामारी अभियान में छतौना गाछी से पकड़ायाकई कांडों का है वांछित अपराधीजिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में सर्वेश का नाम है शामिलपुलिस मान रही बड़ी कामयाबीतसवीर- गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते थानाध्यक्षतसवीर- 10नावकोठी . पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये छापामारी अभियान में जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल नावकोठी के टेकनपुरा निवासी सर्वेश सिंह को छतौना गाछी से गिरफ्तार कर किया गया. उक्त अपराधी पर जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी व लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं. इसकी पुष्टि नावकोठी के थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बुधवार को थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में की. थानाध्यक्ष ने बताया कि सर्वेश नावकोठी का आतंक माना जाता है. उसकी गिरफ्तारी से आमजनों ने राहत की सांस ली है. पुलिस भी एक बड़ी कामयाबी मान रही है. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी के विरुद्ध नावकोठी थाने में हत्या के तीन व रंगदारी के दो मामले दर्ज हैं. सर्वेश के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है.