कलशयात्रा के साथ नवाह यज्ञ आरंभ

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चिरंजीवीपुर स्थित तेमुहां उत्तरबारी दुर्गा स्थान पर नवाह महायज्ञ बुधवार से शुरू हो गया. पंचायत के पूर्व मुखिया व प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष भोला शर्मा ने बताया कि यह यज्ञ 20 मई से 29 मई तक चलेगा. यज्ञ का आरंभ के मौके पर बैंड-बाजे के साथ कुमारी कन्याओं की कलश शोभायात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:03 PM

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चिरंजीवीपुर स्थित तेमुहां उत्तरबारी दुर्गा स्थान पर नवाह महायज्ञ बुधवार से शुरू हो गया. पंचायत के पूर्व मुखिया व प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष भोला शर्मा ने बताया कि यह यज्ञ 20 मई से 29 मई तक चलेगा. यज्ञ का आरंभ के मौके पर बैंड-बाजे के साथ कुमारी कन्याओं की कलश शोभायात्रा के साथ आरंभ किया गया. कलश शोभायात्रा तेमुहां गांव से निकल कर अहियापुर, राजापुर होते हुए सूरो गांव के रास्ते एनएच-28 होते हुए झमटिया घाट पर पहुंची. जहां पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा पूजा स्थल तेमुहां के लिए रवाना हो गयी. मौके पर हरेराम पंडित, जयजय राम पंडित, जगत पंडित, राजीव शर्मा, शंभु पंडित, सीता राम पंडित, राजकुमार पंडित समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.