बहाली में दौड़ के दौरान एक की मौत, एक इलाजरत

सीआइएसएफ बहाली का था अंतिम दिन बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में सीआइएसएफ बहाली के दौरान दो अभ्यर्थी समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी रंजन कुमार एवं बांका जिले के शंभुगंज थाना निवासी वैद्यनाथ यादव दौड़ के क्रम में बेहोश होकर गिर पड़े. सीआइएसएफ के अधिकारियों के द्वारा गंभीर अवस्था में दोनों अभ्यर्थियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 10:05 PM

सीआइएसएफ बहाली का था अंतिम दिन बेगूसराय (नगर). बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र में सीआइएसएफ बहाली के दौरान दो अभ्यर्थी समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी निवासी रंजन कुमार एवं बांका जिले के शंभुगंज थाना निवासी वैद्यनाथ यादव दौड़ के क्रम में बेहोश होकर गिर पड़े. सीआइएसएफ के अधिकारियों के द्वारा गंभीर अवस्था में दोनों अभ्यर्थियों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में शाहपुर पटोरी निवासी रंजन कुमार की मौत हो गयी. दूसरा अभ्यर्थी वैद्यनाथ यादव का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बाद में इस घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. इसके बाद परिजन बेगूसराय पहुंचे. मौत की सूचना जैसे ही रंजन के परिवारवालों को मिली, मातमी सन्नाटा पसर गया. ज्ञात हो कि पिछले 27 अप्रैल से 14 मई तक सीआइएसएफ की बहाली आयोजित की गयी थी. इसमें अंतिम दिन की दौड़ में दो अभ्यर्थी बेहोश हो गये थे. बताया जाता है कि अभ्यर्थियों के बहोश होते ही बहाली स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. अन्य अभ्यर्थियों में यह चर्चा है कि कड़ाके की धूप व भीषण गरमी के चलते अभ्यर्थी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. हालांकि, सीआइएसएफ के पदाधिकारी पूरी तत्परता के साथ बेहोश अभ्यर्थियों को अस्पताल तक पहुंचाया.