भगवानपुर . रसलपुर पंचायत के भगवानपुर मुशहरी टोला सामुदायिक भवन के सामने सोलर लाइट खराब रहने से स्थानीय महादलित मुशहर टोला के लोगों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात में सामुदायिक भवन एवं टोले में अंधकार छाया रहता है. इस समस्या से परेशान टोला निवासी अरुण सदा, अनिक सदा, रूदल सदा, दसाय सदा ने स्थानीय मुखिया एवं बीडीओ से शीघ्र उक्त सोलर लाइट को ठीक कराने की मांग की है.
सोलर लाइट ठीक कराने की मांग
भगवानपुर . रसलपुर पंचायत के भगवानपुर मुशहरी टोला सामुदायिक भवन के सामने सोलर लाइट खराब रहने से स्थानीय महादलित मुशहर टोला के लोगों को रात्रि में परेशानी का सामना करना पड़ता है. रात में सामुदायिक भवन एवं टोले में अंधकार छाया रहता है. इस समस्या से परेशान टोला निवासी अरुण सदा, अनिक सदा, रूदल सदा, […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है