रविवार को भी हुआ कार्य

भगवानपुर . तेघड़ा के एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, बीडीओ रविरंजन की देख-रेख में रविवार को भी प्रखंड कृषि कार्यालय में फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए कागजी प्रक्रिया चलती रही. कार्य निष्पादन का किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक राजस्व कर्मचारी, सीआइ ने किया. अनुदान राशि वितरण में किसी प्रकार का कोताही ना हो. इसलिए वरीय पदाधिकारी लगातार निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

भगवानपुर . तेघड़ा के एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, बीडीओ रविरंजन की देख-रेख में रविवार को भी प्रखंड कृषि कार्यालय में फसल क्षतिपूर्ति अनुदान के लिए कागजी प्रक्रिया चलती रही. कार्य निष्पादन का किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक राजस्व कर्मचारी, सीआइ ने किया. अनुदान राशि वितरण में किसी प्रकार का कोताही ना हो. इसलिए वरीय पदाधिकारी लगातार निरीक्षण में लगे हुए हैं.