न्यायिक दंडाधिकारी ने डीजीपी को पत्र लिखा

बेगूसराय(कोर्ट). बेगूसराय जिले में जिला पुलिस द्वारा न्यायिक की अवहेलना से आहत न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने डीजीपी, पटना को जिला पुलिस की कार्यशैली के बारे में पत्र लिखा है. मामला मुफस्सिल थाने की कांड संख्या-348/01 से संबंधित है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के चालक बरौनी थाने के हरपुर निवासी शंभु कुमार झा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 7:03 PM

बेगूसराय(कोर्ट). बेगूसराय जिले में जिला पुलिस द्वारा न्यायिक की अवहेलना से आहत न्यायिक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने डीजीपी, पटना को जिला पुलिस की कार्यशैली के बारे में पत्र लिखा है. मामला मुफस्सिल थाने की कांड संख्या-348/01 से संबंधित है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के चालक बरौनी थाने के हरपुर निवासी शंभु कुमार झा ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां 31 जनवरी, 2002 को जमानत करायी. आरोपपत्र दाखिल होने के बाद ट्रायल के लिए मामला स्थानांतरित किया गया. न्यायालय ने आरोपित चालक को उपस्थित होने के लिए सम्मन 13 जून, 2002 को भेजा, परंतु सम्मन पर यह रिपोर्ट आयी कि आरोपित की मौत हो चुकी है. इसके बाद न्यायालय ने आरोपित की मौत संबंधित जानकारी बरौनी के थानाध्यक्ष से प्रतिवेदन की मांग 12 जुलाई, 02 को मांगी. इसके बाद न्यायालय ने इसका प्रतिवेदन थानाध्यक्ष से दर्जनों बार मांग चुका है. न्यायालय ने थानाध्यक्ष से कारणपृच्छा भी मांगा, परंतु थानाध्यक्ष ने आज तक कोई प्रतिवेदन न्यायालय को नहीं दिया. न ही न्यायालय को कारणपृच्छा का जवाब दिया. अंत में डीजीपी को पत्र लिख कर जिला पुलिस द्वारा न्यायिक आदेश की अवहेलना की जानकारी दी.