जेइइ में संत जोसेफ स्कूल के छात्रों का जलवा
तसवीर-विद्यालय के सफल बच्चेतसवीर-17,18बेगूसराय (नगर). ज्वाइंट इंटरेंस एक्जामिनेशन का रिजल्ट प्रकाशित होते ही शहर के संत जोसेफ पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में विद्यालय के दो बच्चे विनीत कुमार एवं अरिहंत जैन ने क्रमश: 116 तथा 112 मार्क्स ला कर विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है. संत जोसेफ […]
तसवीर-विद्यालय के सफल बच्चेतसवीर-17,18बेगूसराय (नगर). ज्वाइंट इंटरेंस एक्जामिनेशन का रिजल्ट प्रकाशित होते ही शहर के संत जोसेफ पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गयी. ज्ञात हो कि इस परीक्षा में विद्यालय के दो बच्चे विनीत कुमार एवं अरिहंत जैन ने क्रमश: 116 तथा 112 मार्क्स ला कर विद्यालय का मान-सम्मान बढ़ाया है. संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह ने बच्चों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दोनों बच्चों ने इस बार 12 वीं की परीक्षा दी है. इनकी प्रतिभा को देख कर यह निश्चित है कि 12 वीं में दोनों बच्चे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल करेंगे. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कुमार पल्लव, नीता सिंह, अनिता तलवार, शर्मिला गौतम, कौशल किशोर सिंह, संजय कुमार सिन्हा, विकेश कुमार, गौरी मिश्रा समेत अन्य लोगों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
