स्वास्थ्य प्रबंधक को एंबुलेंसकर्मी ने पीट कर जख्मी किया

खोदाबंदपुर. पीएचसी, खोदाबंदपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ पीएचसी में संचालित एंबुलेंसकर्मी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि पीएचसी में संचालित एंबुलेंस 102 के कर्मी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:03 PM

खोदाबंदपुर. पीएचसी, खोदाबंदपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ पीएचसी में संचालित एंबुलेंसकर्मी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. जख्मी स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पुलिस पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने आवेदन में जिक्र किया है कि पीएचसी में संचालित एंबुलेंस 102 के कर्मी अक्सर ड्यूटी से गायब रहते थे. 10 अप्रैल को पीएचसी स्थित कार्यालय में बैठ कर वे सरकारी कार्य निबटा रहे थे. अचानक एक एंबुलेंसकर्मी वहां पहुंच कर स्वास्थ्य प्रबंधक से उपस्थिति बनाने के लिए पंजी मांगा. इसके बाद वह मारपीट व गाली-गलौज करने लगा. मारपीट के क्रम में प्रबंधक की जेब में रखे 12 सौ रुपये व सोने की चेन छीन लिया. थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने कांड संख्या-65/15 मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रहे हैं.