भाकपा अंचल परिषद की बैठक

साहेबपुरकमाल. भाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर पर गणेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महाराष्ट्र के एटक नेता गोविंद पंसारी तथा रमाशंकर सिंह के निधन पर सदस्यों ने शोक प्रकट किया. साथ ही अंचल परिषद ने पार्टी में नयी भरती, नवीनीकरण, लेवी, कोष, भूमि अधिग्रहण बिल ओलावृष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 5:03 PM

साहेबपुरकमाल. भाकपा अंचल परिषद की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर पर गणेश चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में महाराष्ट्र के एटक नेता गोविंद पंसारी तथा रमाशंकर सिंह के निधन पर सदस्यों ने शोक प्रकट किया. साथ ही अंचल परिषद ने पार्टी में नयी भरती, नवीनीकरण, लेवी, कोष, भूमि अधिग्रहण बिल ओलावृष्टि से फसल की क्षति पर चर्चा की गयी. बैठक में अंचल मंत्री मो सरफराज आलम, मनोज कुमार, ललित देवी, नंदकिशोर सुमन, राजेश कुमार सुमन, रामकुमार सिंह, देवव्रत सिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.