वाहन टकराये, घंटों लगा जाम

तसवीर- जाम का नजारातसवीर- 15लाखो. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सहायक थाना लाखो के समीप टैंकर व हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों गाडि़यों के चालक तो बाल-बाल बच गये, लेकिन घंटों राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जाम का नजारा बना रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात में बीआर01जीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 7:04 PM

तसवीर- जाम का नजारातसवीर- 15लाखो. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सहायक थाना लाखो के समीप टैंकर व हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों गाडि़यों के चालक तो बाल-बाल बच गये, लेकिन घंटों राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जाम का नजारा बना रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात में बीआर01जीबी 5516 नंबर की हाइवा एवं बीआर9इ 3180 के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से फंसे चालकों को गाड़ी से निकाला. सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से जाम को हटवाया.