जागरण के साथ आज से मेला शुरू

तस्वीर-मेले के लिए बना तोरणद्वार तस्वीर-11भगवानपुर. क्षेत्र के भगवानपुर ब्रह्म स्थान के नजदीक अवस्थित वसंतकालीन मां वैष्णवी चैती दुर्गा माता का महिमा अपरंपार है. जो श्रद्घालु सच्चे मन से माता से मन्नत मांगते हैं, उन्हें माता ने अवश्य पूरी करती है. यहां दुर्गा मां की मूर्ति स्थापना स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष 2002 इ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:02 PM

तस्वीर-मेले के लिए बना तोरणद्वार तस्वीर-11भगवानपुर. क्षेत्र के भगवानपुर ब्रह्म स्थान के नजदीक अवस्थित वसंतकालीन मां वैष्णवी चैती दुर्गा माता का महिमा अपरंपार है. जो श्रद्घालु सच्चे मन से माता से मन्नत मांगते हैं, उन्हें माता ने अवश्य पूरी करती है. यहां दुर्गा मां की मूर्ति स्थापना स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वर्ष 2002 इ में की गयी. उसी वर्ष से हर साल यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है. मेले के लिए भव्य गेट बनाया गया है तथा माता के मंदिर को सजाया गया है. मेला को शांतिपूर्ण सफल बनाने के लिए मेला समिति के अध्यक्ष सियाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष चौधरी, पुजारी रामाधार चौधरी, विंध्याचल राय, सुनील कुमार राय सहित ग्रामीण जुटे हुए हैं. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. शुक्रवार को माता के जागरण के साथ मेला शुरू हो जायेगा.