हिंसक झड़प के शांति समिति गठित
बखरी(नगर). रामपुर गांव में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों द्वारा शांति समिति का अलग-अलग गठन किया गया. मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने बैठक कर गांव में हर सूरत में शांति बहाल करने का संकल्प लिया. साथ ही रघुनंदन मोची की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया. नगर पार्षद महंत सियाराम दास […]
बखरी(नगर). रामपुर गांव में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों द्वारा शांति समिति का अलग-अलग गठन किया गया. मंगलवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने बैठक कर गांव में हर सूरत में शांति बहाल करने का संकल्प लिया. साथ ही रघुनंदन मोची की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया. नगर पार्षद महंत सियाराम दास की देखरेख में विंदेश्वरी महतो को उपाध्यक्ष बनाया गया. लखन मोची, सहदेव महतो, रामाशंकर पासवान सहित अन्य को कमेटी का सदस्य बनाया गया. विदित हो कि होली के दौरान रामपुर गांव में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी थी. दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी व गोलीबारी की गयी थी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी की मौजूदगी में ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों की बैठक कर दोनों पक्षों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु अलग-अलग कमेटियों का गठन करने का फैसला लिया गया था. एक पक्ष द्वारा शांति समिति का गठन कर लिया गया था.
