काबर झील की जमीन किसानों को लौटायी जाये
सांसद डॉ भोला सिंह ने ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्रतसवीर- सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-10 बेगूसराय(नगर). सांसद डॉ भोला सिंह ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिख कर जिले के काबर झील पक्षी बिहार को निरस्त कर किसानों की जमीन को लौटाने को लेकर पत्र लिखा है. सांसद […]
सांसद डॉ भोला सिंह ने ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्रतसवीर- सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-10 बेगूसराय(नगर). सांसद डॉ भोला सिंह ने केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावेड़कर को पत्र लिख कर जिले के काबर झील पक्षी बिहार को निरस्त कर किसानों की जमीन को लौटाने को लेकर पत्र लिखा है. सांसद ने कहा कि काबर झील 14 हजार एकड़ में किसानों की भूमि के रू प में है. 1998 ई से केंद्रीय सरकार ने इसे पक्षी बिहार के लिए प्रतिबंधित कर रखा है. किसानों का उस पर उनका हक व अधिकार है, इसमें दर्जनों गांव बसे हुए हैं. 50 हजार से अधिक आबादी घर बना कर रहती है. जिन हजारों किसानों को बैंकों के द्वारा जमीन रेहन रख कर करोड़ों रुपये कर्ज मिलते थे. सरकार के द्वारा राजस्व विभाग रसीद काटता था. वे सभी प्रतिबंधित है. जिला प्रशासन उन्हें आतंकित करके रखा है. हमारी सरकार किसानों के हित को सबसे अधिक प्राथमिकता देती है. 14 हजार एकड़ की जमीन में मात्र एक हजार एकड़ जमीन में पानी है. अभी 13 हजार, 500 एकड़ जमीन में रबी, गन्ना, तेलहन, दलहन की फसल हो रही है. 17 वर्षों से किसान उस जमीन को आबाद करते हैं, पर वह जमीन उनकी नहीं है. सांसद ने काबर झील को पक्षी बिहार से निरस्त करने की मांग करते हुए नियम 377 के तहत सदन में इस मामले को उठाया.
