हड़ताल से डाक सेवा बाधित

छौड़ाही. सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने एवं सरकारी सेवकों के समकक्ष सभी सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण डाकसेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, जिससे डाक सेवा का कार्य पूर्ण रू पेण ठप हो गया है. डाक सेवा ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. डाक सेवक संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 9:03 PM

छौड़ाही. सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने एवं सरकारी सेवकों के समकक्ष सभी सुविधाएं मुहैया कराने समेत अन्य मांगों को लेकर ग्रामीण डाकसेवक मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये, जिससे डाक सेवा का कार्य पूर्ण रू पेण ठप हो गया है. डाक सेवा ठप होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. डाक सेवक संघ के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मेघौल उप डाकघर एवं इनसे जुड़े 14 शाखा डाकघरों में कार्यरत डाक सेवक नीरस दास, देवनारायण महतो, शशिभूषण ठाकुर, शंकर प्रसाद, राजा बाबू, मो मोस्तकीन, विमल यादव समेत अन्य लोग हड़ताल में शामिल हुए.