सांसद निधि से पनहांस में बनेगा विवाह भवन : डॉ भोला

सांसद का अभिनंदन समारोह तसवीर- समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-16बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह का पनहांस बुद्धिजीवी विकास मंच के द्वारा पनहांस ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में अभिनंदन समारोह किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह एवं सांसद समेत अन्य अतिथियों का स्वागत निगम पार्षद परमानंद सिंह ने किया. समापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 10:04 PM

सांसद का अभिनंदन समारोह तसवीर- समारोह को संबोधित करते सांसद डॉ भोला सिंहतसवीर-16बेगूसराय(नगर). बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह का पनहांस बुद्धिजीवी विकास मंच के द्वारा पनहांस ठाकुरबाड़ी के प्रांगण में अभिनंदन समारोह किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता विश्वनाथ सिंह एवं सांसद समेत अन्य अतिथियों का स्वागत निगम पार्षद परमानंद सिंह ने किया. समापन भाषण नित्यानंद सिंह एवं अभिनंदन पत्र सांसद को डॉ राजीव कुमार के द्वारा सौंपा गया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि पनहांस समेत शहर के विकास के लिए कई योजनाएं कार्यान्वित करायी जा रही है. इस मौके पर उन्होंने पनहांस में विवाह भवन बनवाने की घोषणा की. इस मौके पर सांसद ने आइटीआइ की चहारदीवारी के उत्तर 12 फीट सड़क, आईटीआई कॉलेज में पनहांस पंचायत के विस्थापितों के लिए आरक्षित 12 सीट की पुनर्स्थापना, 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने, पनहांस मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय का दर्जा दिलाने की घोषणा की. मौके पर रामलखन सिंह, उमेश सिंह, अरविंद सिंह, गंगाधर सिंह, भूषण सिंह, कृष्णा सिंह, समीर कुमार, कुंदन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.