भागवत कथा सुनने से होता है देवत्व का बोध

साहेबपुरकमाल के पंचवीर मध्य विद्यालय में चल रहा ज्ञान यज्ञ साहेबपुरकमाल : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समाज में प्रेम व सद्भाव स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करता है. मनुष्य के अंदर देवत्व स्थापित करता है और हिंसामुक्त समाज पर बल देता है. जबकि भागवत कथा श्रवण से मन को शांति मिलती है. उक्त बातें बेगूसराय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:16 AM
साहेबपुरकमाल के पंचवीर मध्य विद्यालय में चल रहा ज्ञान यज्ञ
साहेबपुरकमाल : श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समाज में प्रेम व सद्भाव स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त करता है. मनुष्य के अंदर देवत्व स्थापित करता है और हिंसामुक्त समाज पर बल देता है. जबकि भागवत कथा श्रवण से मन को शांति मिलती है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने पंचवीर मध्य विद्यालय में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दौरान कहीं.
उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि ज्ञान यज्ञ के साथ कर्म यज्ञ भी हो, तो ज्ञान अमृत समान हो जाता है. भागवत कथा मात्र एक ग्रंथ ही नहीं, बल्कि यह साक्षात भगवान विष्णु की उपस्थिति है. इसलिए यज्ञ स्थल गोकुल नगरी है. सांसद ने कहा कि जो सुख-दुख और पीड़ा में भी सामान भाव से भक्ति करता है. वही भगवान का सच्च भक्त होता है. वहीं, कथावाचक वेदानंद शास्त्री महाराज ने आत्मा और परमात्मा के बीच मिलन कराने का माध्यम बताया. मौके पर भाजपा नेता अमर कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, मणिकांत जालान, रामाशीष पाठक, विनोद अग्रवाल एवं हजारों भक्त उपस्थित थे. विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव ने भी यज्ञ स्थल पर पहुंच कर लोगों को संबोधित किया.