करोड़ों रुपये के स्क्रै प हेराफेरी में जमानत याचिका खारिज

बेगूसराय (कोर्ट). जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने रेलवे विभाग के करोड़ों रुपये की स्क्रैप हेराफेरी करने के मामले के आरोपित पटना जिले के खगौल थाना निवासी मुकेश कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपित इस मामले में 8 दिसंबर, 2014 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. इस हेराफेरी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 7:03 PM

बेगूसराय (कोर्ट). जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने रेलवे विभाग के करोड़ों रुपये की स्क्रैप हेराफेरी करने के मामले के आरोपित पटना जिले के खगौल थाना निवासी मुकेश कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपित इस मामले में 8 दिसंबर, 2014 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है. इस हेराफेरी का खुलासा सूचक प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ, गढ़हारा के सुशील कुमार ने छापेमारी कर की. इस घटना की प्राथमिकी सूचक ने गढ़हारा आरपीएफ थाना कांड संख्या-7/14 के तहत दर्ज करायी है. सूचक ने प्राथमिकी में बताया है कि दानापुर रेल मंडल से गढ़हारा सेंट्रल डिपो में आनेवाली रेलवे के स्क्रैप में काफी अनियमितता पायी गयी है. पूर्व से इस प्रकार की हेराफेरी कर रेलवे विभाग को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया है.