साहेबपुरकमाल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रहुआ के मैदान में वर्षों से जबरन कब्जा जमाये पशुपालकों को हटाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. बीडीओ आनंद प्रकाश ने अवैध रूप से कब्जा करनेवाले एक दर्जन पशुपालकों की सूची थाने को भेज कर सभी को अविलंब स्कूल के मैदान से हटाने को कहा है. साथ ही बलिया के एसडीओ को भी पत्र प्रेषित कर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया है. बीडीओ ने बताया कि जब हम स्कूल का निरीक्षण करने गये, तो मैदान में अधिकांश भाग में पशु को बांधा हुआ और गोबर का ढेर देख दंग रह गये और जब एचएम से पूछा, तो उन्होंने पशु बांधने वाले को मना करने में असमर्थता जाहिर की. ग्रामीणों से पूछने पर पता चला कि इससे पूर्व मुंगेर आयुक्त द्वारा भी अतिक्रमणकारी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी. बीडीओ ने कहा कि हरहाल में मैदान को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया जायेगा.
विद्यालय से अतिक्रमणकारियों को हटाने की तैयारी शुरू
साहेबपुरकमाल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रहुआ के मैदान में वर्षों से जबरन कब्जा जमाये पशुपालकों को हटाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. बीडीओ आनंद प्रकाश ने अवैध रूप से कब्जा करनेवाले एक दर्जन पशुपालकों की सूची थाने को भेज कर सभी को अविलंब स्कूल के मैदान से हटाने को कहा है. साथ ही बलिया […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है