आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका का चयन

खोदाबंदपुर. प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना, खोदाबंदपुर द्वारा फफौत पंचायत के केंद्र संख्या-78 के लिए सेविका व सहायिका का चयन किया गया. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, ताराबरियारपुर परिसर में वार्ड सभा हुई. वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या नीलम देवी ने की. सभा में मेधा सूची में वरीयता के आधार पर सेविका पद पर जूही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 5:02 PM

खोदाबंदपुर. प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना, खोदाबंदपुर द्वारा फफौत पंचायत के केंद्र संख्या-78 के लिए सेविका व सहायिका का चयन किया गया. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, ताराबरियारपुर परिसर में वार्ड सभा हुई. वार्ड सभा की अध्यक्षता वार्ड सदस्या नीलम देवी ने की. सभा में मेधा सूची में वरीयता के आधार पर सेविका पद पर जूही कुमारी एवं सहायिका पद पर वीणा देवी का चयन किया गया. जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रियदर्शनी ने दी. वहीं, वार्ड सभा में पर्यवेक्षिका इंद्रा कुमारी, रंजू कुमारी, सुनीता कुमारी,लेखापाल आशुतोष कुमार सहित वार्ड दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.