16 महिलाओं का बंध्याकरण

मंसूरचक. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में शिविर आयोजित कर कुल 16 महिलाओं का बंध्याकरण डॉ एके सिन्हा, डॉ रचना द्वारा किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कर्पूरी प्रसाद ने बताया कि जो महिला ऑपरेशन के इच्छुक है. अस्पताल में अपना नाम दाखिल करावें.उ नका सफल ऑपरेशन किया जायेगा....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 9:01 PM

मंसूरचक. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंसूरचक में शिविर आयोजित कर कुल 16 महिलाओं का बंध्याकरण डॉ एके सिन्हा, डॉ रचना द्वारा किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कर्पूरी प्रसाद ने बताया कि जो महिला ऑपरेशन के इच्छुक है. अस्पताल में अपना नाम दाखिल करावें.उ नका सफल ऑपरेशन किया जायेगा.