डॉ शंकर साहु के निधन से क्षेत्र में शोक

बछवाड़ा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बछवाड़ा में अनुबंध के रूप में कार्यरत रानी-03 पंचायत निवासी डॉ शंकर साहु के निधन हो जाने के कारण पीएचसी सहित प्रखंड क्षेत्र में शोक छा गयी. पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ एके झा ने शोक प्रकट करते हुए कहा एक सप्ताह में दो डॉक्टर डॉ विद्यापति राय व दूसरा डॉ शंकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 7:01 PM

बछवाड़ा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बछवाड़ा में अनुबंध के रूप में कार्यरत रानी-03 पंचायत निवासी डॉ शंकर साहु के निधन हो जाने के कारण पीएचसी सहित प्रखंड क्षेत्र में शोक छा गयी. पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ एके झा ने शोक प्रकट करते हुए कहा एक सप्ताह में दो डॉक्टर डॉ विद्यापति राय व दूसरा डॉ शंकर साहु के निधन से पूरा क्षेत्र शोकाकुल है. इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी सुरेश वर्णवाल, डॉ बरकतुल्ला समेत ग्रामीण अमरजीत राय, अरुण कुमार, पूर्व मुखिया अशोक राय, पंसस अरविंद झा, घनश्याम राय, रामपुकार राय सहित आदि ने शोक व्यक्त किया गया.