सड़क सुरक्षा को ले हुई नुक्कड़सभा

तसवीर-नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वाहन कर्मीतसवीर-9बेगूसराय (नगर). सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन गुरुवार को जन सहयोग सेवा संस्थान के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय बस पड़ाव परिसर में आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता तूफान डीलक्स के प्रबंधक राम सोगारथ सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:02 PM

तसवीर-नुक्कड़ सभा को संबोधित करते वाहन कर्मीतसवीर-9बेगूसराय (नगर). सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के पांचवें दिन गुरुवार को जन सहयोग सेवा संस्थान के द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. स्थानीय बस पड़ाव परिसर में आयोजित नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता तूफान डीलक्स के प्रबंधक राम सोगारथ सिंह ने की. उन्हांेने कहा कि यदि जिला प्रशासन वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था कर देती है, तो दुर्घटना और अतिक्रमण दोनों में कमी आयेगी. मौके पर वाहन चालकों को संगठन के जिला प्रशिक्षक गुडि़या कुमारी ने जिला परिवहन विभाग के द्वारा जारी सुरक्षित वाहन परिचालन के नियमों व निर्देशों की जानकारी दी. मौके पर चंदन कुमार, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.