एक जिले में अपराध दूसरे में लेता था शरण
बेगूसराय (नगर) : 15 वर्ष की उम्र में ही महंथा अपराध की दुनिया में चर्चित हो गया. एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी. खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र रानी सकरपुरा निवासी श्वेत कुमार उर्फ महंथा हमेशा चर्चा में रहा. पिछले 10 वर्षो में उसने हत्या, लूट, राहजनी, […]
बेगूसराय (नगर) : 15 वर्ष की उम्र में ही महंथा अपराध की दुनिया में चर्चित हो गया. एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी. खगड़िया जिले के गंगौर थाना क्षेत्र रानी सकरपुरा निवासी श्वेत कुमार उर्फ महंथा हमेशा चर्चा में रहा.
पिछले 10 वर्षो में उसने हत्या, लूट, राहजनी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट की घटना को अंजाम देकर बेगूसराय, समस्तीपुर, खगड़िया समेत अन्य जिले में न सिर्फ सुर्खियों में रहा, बल्कि उसकी गिरफ्तारी पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती बना रहा. इसी कारण उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया था. बताया जाता है कि वह फिल्मी स्टाइल में किसी भी घटना को अंजाम देता था.
इसके बाद पुलिस से बचने के लिए दूसरे जिले के सुरक्षित स्थानों पर चला जाता था. वहीं, दूसरी ओर घटना के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस खाक छानती रहती थी. हत्या के अलावा दर्जनों रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले महंथा पर दर्ज हैं. दो दिन पूर्व भी वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में जुटा था. इसी बीच पुलिस को इसकी भनक मिल गयी. इसके बाद एसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया.
