लगातार रिमझिम बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त
तस्वीर-बारिश में भींगते लोग तस्वीर-19किसानों के बीच कहीं खुशी, तो कहीं गमसड़कों की स्थिति नारकीयबेगूसराय/मंझौल. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगातार तीसरे दिन भी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा. इसके फलस्वरूप बाजार करने एवं कार्यालय से वापसी में कर्मियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. हालांकि पुरवा हवा के कारण ठंड और कनकनी […]
तस्वीर-बारिश में भींगते लोग तस्वीर-19किसानों के बीच कहीं खुशी, तो कहीं गमसड़कों की स्थिति नारकीयबेगूसराय/मंझौल. जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगातार तीसरे दिन भी रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा. इसके फलस्वरूप बाजार करने एवं कार्यालय से वापसी में कर्मियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. हालांकि पुरवा हवा के कारण ठंड और कनकनी से लोगों को थोड़ी राहत तो जरूर मिल रही है, परंतु बारिश में भींगने से कई लोग ठंड से कापंते नजर आये. इसके साथ ही लगातार बारिश के कारण बाजारों में रौनक भी बैरंग दिखी. जबकि बरिश से बचने के लिए कई लोग बाजारों में दुकानों के ईद-गिर्द दुबके नजर आये. वहीं कुछ लोग छतरी के सहारे तो कुछ लोग बिना छतरी के भींगते हुए अपने मंजिल की ओर वापस होते हुए देखे गये. खराब मौसम से दलहन, तेलहन व आलू फसल को जहां हानि हो रही है, वहीं मक्का, गेहूं तथा गन्ना फसल को लाभ मिल रहा है.वलिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से लगातार रिमझिम वर्षा हो रही है, जिससे सड़कों की नारकीय स्थिति हो गयी है. वहीं बदलते मौसम से एक ओर गेहूं की खेती करनेवाले किसान खुश हैं, तो सरसों की खेती करनेवाले किसान को फूल झड़ने की स्थिति है.
