प्रखंड डीलर्स एसोसिएशन की बैठक समाप्त
तसवीर-बैठक में भाग लेते प्रतिनिधितसवीर-3लाखो.स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में प्रखंड डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गंगाधर झा ने गोदाम कर्मियों की मनमानी एवं राज्य खाद्य निगम के द्वारा गलत प्रकाशन करने के विरोध में बैठक की गयी है. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को […]
तसवीर-बैठक में भाग लेते प्रतिनिधितसवीर-3लाखो.स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में प्रखंड डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गंगाधर झा ने गोदाम कर्मियों की मनमानी एवं राज्य खाद्य निगम के द्वारा गलत प्रकाशन करने के विरोध में बैठक की गयी है. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं को खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जाती है. स्टॉक में कभी गेहूं तो कभी चावल की कमी बतायी जाती है. वहीं दूसरी ओर डीलरों के द्वारा माह नवंबर से जनवरी तक राशि डीलरों के द्वारा जमा किया जा चुका है. इसके बाद भी खाद्य निगम द्वारा पत्र निर्गत कर राशि नहीं जमा करने का आरोप लगाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि राज्य खाद्य निगम के इस रवैये की भर्त्सना जिला डीलर्स एसोसिएशन करती है. बैठक में सदर प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र राय, सचिव मो अलीमउद्दीन, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर राय समेत अन्य लोगों ने अपने विचार रखे. मौके पर बरौनी प्रखंड अध्यक्ष मो अब्दुल जब्बार, सचिव अनिल कुमार सिंह, संजय पासवान, प्रभु पासवान, रवींद्र राय, टुनटुन सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
