पेड़ गिरने से दो लोग घायल
तसवीर-मुख्य द्वार को जाम करते लोगतसवीर-17बीहट़ बरौनी थर्मल की उपनगरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास कई लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार, पेड़ काटनेवाले लोगों की लापरवाही का खामियाजा रास्ते से गुजर रहे लोगों को भुगतना पड़ा. पेड़ क ाटने के क्रम में पेड़ का कटा उपरि हिस्सा गिरने के कारण […]
तसवीर-मुख्य द्वार को जाम करते लोगतसवीर-17बीहट़ बरौनी थर्मल की उपनगरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास कई लोगों की जान बाल-बाल बच गयी. जानकारी के अनुसार, पेड़ काटनेवाले लोगों की लापरवाही का खामियाजा रास्ते से गुजर रहे लोगों को भुगतना पड़ा. पेड़ क ाटने के क्रम में पेड़ का कटा उपरि हिस्सा गिरने के कारण गेहूं पिसाने जा रहे साइकिल सवार कसहा निवासी नवीन कुमार यादव का 13 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार यादव गंभीर रू प से घायल हो गया. उसका साथी कसहा चानन निवासी ओमप्रकाश कुमार भी घायल हो गया. गंभीर रू प से घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने घायल को प्रबंधन के द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मुख्य द्वार को जाम कर दिया गया. घटना की सूचना पाते ही चकिया के थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह छानबीन में जुट गये हैं.
