पान दुकानदार को भेजा 18 हजार का बिजली बिल
नीमाचांदपुरा. गड़बड़ बिजली बिल भेजने में माहिर रहे विद्युत विभाग ने एक और कारनामा कर दिखाया है. उनके घरों में आज तक बिजली का कनेक्शन लगा ही नहीं, लेकिन उनके नाम से एक-दो सौ नहीं बल्कि 17 हजार, 9 सौ, 14 रुपये का बिजली बिल भेज दिया. पीडि़त सदर प्रखंड की चांदपुरा पंचायत निवासी सिंघेश्वर […]
नीमाचांदपुरा. गड़बड़ बिजली बिल भेजने में माहिर रहे विद्युत विभाग ने एक और कारनामा कर दिखाया है. उनके घरों में आज तक बिजली का कनेक्शन लगा ही नहीं, लेकिन उनके नाम से एक-दो सौ नहीं बल्कि 17 हजार, 9 सौ, 14 रुपये का बिजली बिल भेज दिया. पीडि़त सदर प्रखंड की चांदपुरा पंचायत निवासी सिंघेश्वर साह ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है. वे पेसे से पान दुकानदार हैं. श्री साह ने बताया कि कई दफा विभाग से गुहार लगायी. इसके बाद भी मेरे घर में आज तक कनेक्शन नहीं लगा. फिर बिजली बल्ब कैसे जल गये. सिंघेश्वर साह ने जिलाधिकारी से बिजली बिल माफ कराने की मांग करते हुए विभाग से गलत बिल भेजने पर रोक लगाने का अनुरोध किया है. इस बाबत पूछने पर विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पीडि़त व्यक्ति ने अभी तक हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं की है. लिखित मिलने पर इस मामले पर अमल किया जायेगा.
