लाठीचार्ज की भर्त्सना

साहेबपुरकमाल . भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में गोपाल पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बरौनी थर्मल के असंगठित मजदूरों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जारी भूख हड़ताल के दौरान सीआइएसएफ द्वारा लाठीचार्ज करने की भर्त्सना कर मजदूरों के साथ हुए समझौते को लागू करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2014 5:06 PM

साहेबपुरकमाल . भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में गोपाल पोद्दार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बरौनी थर्मल के असंगठित मजदूरों के द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में जारी भूख हड़ताल के दौरान सीआइएसएफ द्वारा लाठीचार्ज करने की भर्त्सना कर मजदूरों के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग की गयी. अगर ऐसा नहीं किया गया तो साहेबपुरकमाल अंचल परिषद भी आंदोलन करने पर मजबूर होगी. बैठक में शाखा सम्मेलन को दिसंबर में ही संपन्न कराने का फैसला लिया गया. 21 दिसंबर को सनहा उत्तर, 22 दिसंबर को रहुआ, 23 दिसंबर को कुरहा, 25 दिसंबर को सादपुर पूर्वी तथा 28 दिसंबर को सनहा पश्चिम शाखा का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. 23-24 जनवरी को अंचल सम्मेलन, शहीद अघोड़ी यादव नगर, हीराटोल में करने का फैसला लिया गया. बैठक में पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, अंचल मंत्री केदार महतो, अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह, देवव्रत सिंह, रामकुमार सिंह, ललिता दवी,गणेश चौधरी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.