बीड़ी मजदूरों ने बैठक में धरना- प्रदर्शन करने का लिया निर्णय

न्यूनतम मजदूरी 186 रुपये प्रति हजार निर्धारितनियोजकों के द्वारा दिया जाता है मात्र 60 से 70 रुपये प्रति हजार बेगूसराय (नगर). बंधुआ मुक्ति मोरचा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष व बीड़ी मजदूर नेता एहतेशामुल हक अंसारी के नेतृत्व में लरू आरा सामुदायिक भवन में बीड़ी मजदूरों की आम बैठक हुई. श्री अंसारी ने कहा कि विगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 6:02 PM

न्यूनतम मजदूरी 186 रुपये प्रति हजार निर्धारितनियोजकों के द्वारा दिया जाता है मात्र 60 से 70 रुपये प्रति हजार बेगूसराय (नगर). बंधुआ मुक्ति मोरचा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष व बीड़ी मजदूर नेता एहतेशामुल हक अंसारी के नेतृत्व में लरू आरा सामुदायिक भवन में बीड़ी मजदूरों की आम बैठक हुई. श्री अंसारी ने कहा कि विगत कुछ वर्षों से श्रम कानूनों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा इस पर कोई ठोस पहल नहीं करना बीड़ी मजदूरों की उपेक्षापूर्ण रवैये को दरसाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा इनकी न्यूनतम मजदूरी 186 रुपये प्रति हजार निर्धारित है लेकिन इन्हें मात्र 60 से 70 रुपये प्रति हजार नियोजकों के द्वारा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2010-11-12 में श्रम मंत्रालय भारत सरकार ने हजारों मजदूरों को गृह निर्माण की प्रथम किस्त राशि लगभग पांच करोड़ रुपया भेजवाया था. इसमें अब तक कुछ मजदूरों को भुगतान भी नहीं किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीड़ी मजदूर मो जमाल ने किया. इस मौके पर नूर आलम, कासिद, शाहिद, आलमगीर, जब्बार, शमीम, मोती समेत सैकड़ों बीड़ी मजदूरों ने निर्णय लिया कि 22 दिसंबर से 186 रुपये प्रति हजार मजदूरी नहीं दिये जाने पर एहतेशामुल हक अंसारी के नेतृत्व में जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे.