गरीब-गुरबों से एकजुट होने का आह्वान

तेघड़ा . भाकपा की चिल्हाय शाखा का 23 वां वार्षिक सम्मेलन रामपुर में किया गया. अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजनंदन राय एवं रामनंदन तांती ने की. जिला सचिव मंडल के सदस्य अशोक कुमार ने केंद्र की पूंजीपरस्त सरकार के खिलाफ गरीब-गुरबों से एकजुट होने का आह्वान किया. मो दानिश नये शाखा सचिव चुने गये. बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 6:01 PM

तेघड़ा . भाकपा की चिल्हाय शाखा का 23 वां वार्षिक सम्मेलन रामपुर में किया गया. अध्यक्षता संयुक्त रूप से राजनंदन राय एवं रामनंदन तांती ने की. जिला सचिव मंडल के सदस्य अशोक कुमार ने केंद्र की पूंजीपरस्त सरकार के खिलाफ गरीब-गुरबों से एकजुट होने का आह्वान किया. मो दानिश नये शाखा सचिव चुने गये. बैठक में चिल्हाय में अंचल सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में परमानंद सिंह, गोपाल सिंह, रामउदगार पासवान, आलम अनवर, पूर्व प्रमुख, रामस्वारथ सहनी, जुलूस सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.