मानदेय भुगतान की मांग

चेरियाबरियारपुर. नियोजित शिक्षकों का तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. नियोजित शिक्षकों ने बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की नौबत आ गयी है. पदाधिकारियों की उपेक्षा एवं उदासीनता के कारण अब तक जिले को आवंटन भी प्राप्त नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

चेरियाबरियारपुर. नियोजित शिक्षकों का तीन माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इससे शिक्षकों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. नियोजित शिक्षकों ने बताया कि मानदेय का भुगतान नहीं होने से भुखमरी की नौबत आ गयी है. पदाधिकारियों की उपेक्षा एवं उदासीनता के कारण अब तक जिले को आवंटन भी प्राप्त नहीं हो पाया है. वहीं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के मोहन कुमार, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सचिव जगन्नाथ पासवान, शिक्षक नेता दीपक कुमार सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से नियोजित शिक्षकों के भुगतान में हस्तक्षेप की मांग की है.