ट्रेनों में सक्रिय हैं गुटखा माफिया

बरौनी. आरपीएफ पुलिस की लारवाही के कारण ट्रेनों में गुटखा माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में अवैध रू प से रखे गये 50 बोरा प्रतिबंधित गुटखा कानपुर से बरौनी पहुंच गया. ताज्जुब की बात यह है कि इस संबंध में पुलिस को भनक तक नहीं लगी. आखिर ट्रेनों में बिना बुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:01 PM

बरौनी. आरपीएफ पुलिस की लारवाही के कारण ट्रेनों में गुटखा माफियाओं की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में अवैध रू प से रखे गये 50 बोरा प्रतिबंधित गुटखा कानपुर से बरौनी पहुंच गया. ताज्जुब की बात यह है कि इस संबंध में पुलिस को भनक तक नहीं लगी. आखिर ट्रेनों में बिना बुक कराये लाखों रुपये के प्रतिबंधित गुटखे रेल प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर बरौनी कैसे पहुंच गया. बरौनी जंकशन पर आराम से ट्रेनों में रखे प्रतिबंधित गुटखे को उतारा गया और प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान अवैध वसूली में लगे रहे. आरपीएफ पुलिस के संरक्षण में गुटखा माफिया प्रतिबंधित गुटखे से भरे हुए सभी बोरी को ठेला पर रख कर रेल परिक्षेत्र से तो निकल गये, लेकिन फुलबडि़या थाना क्षेत्र में घुसते ही बेगूसराय एसपी के निर्देश पर पुलिस ने लाखों रुपये के तीस बोरे प्रतिबंधित अवैध गुटखे को बरामद कर लिया. फुलबडि़या पुलिस ने जुगाड़ ठेला पर रखे अवैध गुटखे के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की सक्रियता के बाद भी गुटखा तस्कर का सरगना 20 बोरा प्रतिबंधित गुटखे के साथ भागने में सफल रहा. रेल प्रशासन अगर सक्रिय रहता तो बरौनी जंकशन पर ही लाखों रुपये की प्रतिबंधित गुटखे के साथ गुटखा माफियाओं को दबोच लिया जाता और रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिलती.