पीडि़त महिला को धमकी देने पर ग्रामीणों ने की बैठक

भगवानपुर. बनबारीपुर गांव के अभिषेक व मुस्कान के हत्यारों द्वारा धमकी दी जाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक सरपंच राजेश शर्मा की उपस्थिति में की गयी. बैठक अभिषेक की पीडि़त मां नीलू देवी को दर्ज प्राथमिक से अज्ञात लोगों द्वारा नाम उठाये जाने की धमकी को लेकर गहन विचार- विमर्श किया गया. बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:01 PM

भगवानपुर. बनबारीपुर गांव के अभिषेक व मुस्कान के हत्यारों द्वारा धमकी दी जाने को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक सरपंच राजेश शर्मा की उपस्थिति में की गयी. बैठक अभिषेक की पीडि़त मां नीलू देवी को दर्ज प्राथमिक से अज्ञात लोगों द्वारा नाम उठाये जाने की धमकी को लेकर गहन विचार- विमर्श किया गया. बैठक में मुखिया युगल साह, सुरेश पासवान, अनिल कुमार सिंह, पंसस रिंकी देवी, जिला पार्षद मोदनी देवी, राजीव, महेश सहित अन्य उपस्थित थे.