चिकित्सक के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग

गढ़हारा. आयुष चिकित्सक डॉ गिरिधारी लाल की हत्या बेखौफ अपराधियों ने कर दी गयी थी. इसको लेकर स्थानीय चिकित्सकों में दहशत का माहौल है. सोमवार को स्थानीय बारो बाजार में शोकसभा की गयी. संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ एमके मिश्रा ने डॉ गिरधारी लाल के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकीआत्मा की शांति हेतु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 5:02 PM

गढ़हारा. आयुष चिकित्सक डॉ गिरिधारी लाल की हत्या बेखौफ अपराधियों ने कर दी गयी थी. इसको लेकर स्थानीय चिकित्सकों में दहशत का माहौल है. सोमवार को स्थानीय बारो बाजार में शोकसभा की गयी. संबोधित करते हुए चिकित्सक डॉ एमके मिश्रा ने डॉ गिरधारी लाल के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकीआत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. डॉ मिश्रा ने चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से जिले में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की. इस मौके पर डॉ सुभाष चंद्र आर्य, डॉ राजकुमार आजाद, डॉ शौकत हुसैन सहित दर्जनों चिकित्सकों ने डॉ लाल की हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त की.