BCECEB के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज से होगा एडमिशन, जानें कहां कितने सीटों पर मिलेगा मौका

BCECEB के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दाखिले के लिए शुक्रवार देर रात पहली आवंटन सूची जारी हो गयी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से लेटर डाउनलोड कर आवंटित संस्थानों में आज से एडमिशन ले सकते हैं.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2022 9:22 AM

BCECEB के इंजीनियरिंग कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. दाखिले के लिए शुक्रवार देर रात पहली आवंटन सूची जारी हो गयी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट से लेटर डाउनलोड कर आवंटित संस्थानों में आज से एडमिशन ले सकते हैं. नामांकन की विस्तारित तिथि BCECEB के द्वारा आज दोपहर तक जारी कर दी जाएगी. BCECEB के अनुसार बिहार में इस वर्ष इंजीनियरिंग के लिए 1500 सीट बढ़ गयी है. बताया जा रहा है कि पिछले सत्र में राज्य के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में 9,300 से अधिक सीटें थी. लेकिन 2022-23 में सीटों की संख्या बढ़कर 10,865 हो गयी है.

गया और वैशाली में खुले दो प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

सत्र 2022-23 के सत्र में गया और वैशाली में दो नए प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए हैं. इसमें 540 सीटों पर नामांकन होगा. साथ ही, LNMU के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान के 30 सीटों पर एडमिशन होगा. छात्र राज्य में कुल 11,435 सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे. साथ ही, केसीई कटिहार फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन 60-60 सीटें, एसआईटी सीतामढ़ी, बीपीएमसीई मधेपुरा में सिविल इंजीनियरिंग विद कंप्यूटर एप्लीकेशन में 30 सीटें आदि कॉलेजों में सीट पर एडमिशन करा सकते हैं.

औरंगाबाद व जमुई में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की होगी पढ़ाई

औरंगाबाद व जमुई में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, मुंगेर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिवहर में डाटा साइंस, पश्चिमी चंपारण में साइबर सुरक्षा, कैमूर में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (नेटवर्किंग), गोपालगंज में इंटरनेट ऑफ थिंक्स एंड साइबर सुरक्षा के साथ ब्लॉक चैन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई शुरू हो रही है. वहीं, लेटर टेक्नोलॉजी की पढ़ाई मुजफ्फरपुर में काफी पहले से हो रही है.

Next Article

Exit mobile version