क्षेत्र भ्रमण कर समस्या से अवगत हुए जिप सदस्य

क्षेत्र भ्रमण कर समस्या से अवगत हुए जिप सदस्य

By SHUBHASH BAIDYA | August 18, 2025 9:33 PM

बांका. पूर्व जिप सदस्य मनोज चंद्रवंशी ने सोमवार को बांका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया. क्षेत्रीय समस्या से अवगत हुए. इस क्रम में पूर्व जिप सदस्य कुनौनी, करार, दुधारी, कल्यापणपुर, जोगीडीह सहित अन्य गांव पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों से बुनियादी मुद्दों पर बात की. मौके पर कहा कि विगत तीन दशक से क्षेत्र बुनियादी समस्याओं से ग्रसित है. विशेषकर वंचित वर्ग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी बीता रहे हैं. उन्होंने ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग काफी सोच समझकर करने को कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि गरीब-वंचित परिवार के दुख-दर्द को देखकर उन्होंने स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही इसको लेकर वह क्षेत्र में घूमकर आम जन से वार्ता भी कर रहे हैं. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष बबलू सिंह, भोला सिंह, मंटू सिंह, दिनेश ठाकुर, उमाशंकर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है