सड़क हादसे में युवक हुआ जख्मी

शहर स्थित तारा मंदिर के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

By SHUBHASH BAIDYA | November 28, 2025 9:04 PM

बांका. शहर स्थित तारा मंदिर के समीप बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है कि लक्ष्मीपुर गांव निवासी विकास कुमार बाइक से किसी काम के लिए शुक्रवार की शाम बाजार आ रहा था. इसी बीच तारा मंदिर के समीप सड़क किनारे मिट्टी गिरा रहने के कारण बाइक का अगला चक्का फंस गया. जिसके बाद बाइक पलट गया और युवक विकास कुमार गंभीर रुप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया, जहां चिकित्सक के द्वारा उपचार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है