गुटखा खाकर थूकने के आरोप में युवक गिरफ्तार
गुटखा खाकर थूकने के आरोप में युवक गिरफ्तार
बांका. बांका व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को गुटखा खाकर थूकते हुए एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. विदित हो कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्य भूषण आर्य ने बांका व्यवहार न्यायालय में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत गुटका एवं धूम्रपान प्रतिबंधित कर दिया गया है. व्यवहार न्यायालय परिसर में स्वच्छता बनाये रखने के लिए निजी सफाई कर्मियों को मानदेय पर परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी दी गयी है. जिसका नियमित रूप से जिला जज महोदय द्वारा निरीक्षण भी किया जाता है. इसी बीच शनिवार की शाम बाबुटोला निवासी सैयद इकबाल को गुटखा खाकर थूकते हुए पकड़ा गया. जिसके बाद कोर्ट के सुरक्षा कर्मी ने सदर पुलिस को बुलाकर उक्त युवक को सौंप दिया. वहीं सदर थाना में युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
