शराब के नशे में हंगामा करते युवक गिरफ्तार

सदर पुलिस ने गश्ती के दौरान चांदन पुल के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया

By SHUBHASH BAIDYA | December 13, 2025 6:56 PM

बांका. सदर पुलिस ने गश्ती के दौरान चांदन पुल के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को गिरफ्तार किया. जिसके बाद मेडिकल जांच करायी गयी. जांच में युवक शराब के नशे में पाया गया. बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर चांदन पुल पर एसआइ इंद्रजीत सिंह ने पुलिस पदाधिकारी के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी क्रम में एक युवक शराब के नशे में हंगामा करते नजर आया. जिस पर पुलिस पदाधिकारी ने उक्त युवक रोका तो उन्होंने पुलिस पदाधिकारी के साथ उल्टी सीधी बाते करने लगा. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी ने उसे गिरफ्तार कर थाना लाया. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अंकित कुमार घर रजौन बताया. उक्त युवक के विरुद्ध पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है