असंतुलित टोटो से गिरकर सड़क किनारे पत्थर से टकराया युवक, मौत
थाना क्षेत्र के विक्रमपुर-सबलपुर मुख्य मार्ग पर सबलपुर विषहरी स्थान के पास सोमवार की देर रात असंतुलित टोटो से गिरकर युवक की मौत हो गयी
विक्रमपुर-सबलपुर मुख्य मार्ग पर सबलपुर विषहरी स्थान के पास की घटना
भागलपुर के गोराडीह का रहने वाला था युवक, टोटो चालक मौके से फरार
पंजवारा.
थाना क्षेत्र के विक्रमपुर-सबलपुर मुख्य मार्ग पर सबलपुर विषहरी स्थान के पास सोमवार की देर रात असंतुलित टोटो से गिरकर युवक की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि टोटो धोरैया से पंजवारा होते हुए बौंसी जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के पास टोटो असंतुलित हो गया. जिसके कारण टोटो पर बैठा युवक सड़क किनारे जा गिरा. जहां रखे पत्थर से उसका सिर टकराकर फट गया. घटना के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पंजवारा लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के सिफरगढ़ गांव निवासी उपेंद्र शर्मा के पुत्र रुपेश शर्मा (22) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पंजवारा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. इसी बीच पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक परिजनों को भी दी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त टोटो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आगे बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उधर, शव के पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
