15 अप्रैल तक पीएम इंटर्नशिप का कर सकते हैं आवेदन

15 अप्रैल तक पीएम इंटर्नशिप का कर सकते हैं आवेदन

By SHUBHASH BAIDYA | April 12, 2025 10:10 PM

शहर में रहकर इंटर्नशिप के साथ मिलेगा पांच हजार महीना राशिप्रतिनिधि, बांका

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि कर दी गयी है. 15 अप्रैल तक अब अभ्यर्थी फार्म भर सकते हैं. जिले के अलग-अलग विभागों को इस संबंध में आवश्यक लक्ष्य दिया गया है. नगर परिषद बांका को 105 अभ्यर्थियों से आवेदन कराने को कहा गया है. इस निमित्त समूह की महिलाओं व उनके बच्चों को इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस योजना के तहत युवा अपने शहर में रहकर इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर दिया जा रहा है. इस योजना के तहत 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप के दौरान अभ्यर्थियों हर महीने पांच हजार रुपये स्टाइपेंड भुगतान किया जायेगा. साथ ही इंटर्नशिप पूरी करने के बाद एक मुश्त छह हजार की राशि भुगतान की जायेगी.

अपने शहर में मिलेगी इंटर्नशिप का लाभ

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन की तिथि में वृद्धि करने के बाद अधिक से अधिक अभ्यर्थी इसका लाभ प्राप्त कर पायेंगे इस योजना के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दी गयी है. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत खास लाभ यह है कि अभ्यर्थी अपने शहर स्थित कंपनी में ही इंटर्नशिप कर सकते हैं. वे इसके लिए संस्थान का भी चयन का ऑप्शन दे सकते हैं. शहर में बैंक, बाॅटलिंग प्लांट सहित कई तरह के प्रतिष्ठान हैं, जिसमें इंटर्नशिप की व्यवस्था शुरु की गयी है.

पीएम इंटर्नशिप के कई फायदे

जानकार की मानें तो प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के कई लाभ हैं. इस योजना के माध्यम से अभ्यर्थियों को देश की टॉप-500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जा रहा है. इंटर्नशिप के जरिये युवाओं को काम का अनुभव दिया जायेगा. काम के प्रत्येक बिंदुओं से अवगत कराया जायेगा ताकि भविष्य में बेहतर करने में सहुलियत प्रदान हो. इस कोर्स को करने के बाद एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा जो भविष्य में रोजी-रोजगार के लिए बहुत माम आयेगा.

21 से 24 वर्ष उम्र के युवा कर सकते हैं आवेदन: सुमित्रा

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रा नंदन ने बताया कि 21 से 24 वर्ष के युवा इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. फुल-टाइम जाॅब या रेगुलर पढ़ाई से जुड़े बच्चे इसका आवेदन नहीं कर सकते हैं. डिस्टेंस लर्निंग से जुड़े युवा आवेदन कर सकते हैं. योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को मिले इसके लिए कोशिश की जा रही है. खासतौर नगर मिशन प्रबंधक अजीत कुमार को इसके लिए निर्देशित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है