कांड के आरोपित सहित दो गिरफ्तार, भेजा जेल

शंभुगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटी भरतशिला गांव में शुक्रवार की रात छापेमारी कर कांड के फरार आरोपित और दूसरा शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया

By SHUBHASH BAIDYA | December 13, 2025 7:50 PM

शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के छोटी भरतशिला गांव में शुक्रवार की रात छापेमारी कर कांड के फरार आरोपित और दूसरा शराब के नशे में धुत होकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि शंभुगंज थाना कांड संख्या 264/ 25 के आरोपी अवैध बालू कारोबारी त्रिदेव कुमार पिता लालू यादव अपने घर पर छिपे हैं. सूचना मिलने के साथ ही थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस जवानों के साथ छोटी भारतशिला गांव पहुंचे और आरोपित त्रिदेव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसी क्रम में पुलिस पदाधिकारी ने नशे में धूत युवक नरौन गांव के चेतन राम पिता विमल राम को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सह पुनि बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में पुलिस अभिरक्षा के बीच मजिस्ट्रेट के समक्ष शनिवार को बांका भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है