भूमिहीनों ने भूमि आवंटन की मांग को लेकर विधायक को सौंपा आवेदन

प्रखंड क्षेत्र की नया गांव पंचायत के दर्जनों भूमिहीन परिवारों ने भूमि आवंटन की मांग को लेकर स्थानीय विधायक को आवेदन दिया है

By SHUBHASH BAIDYA | December 13, 2025 7:56 PM

बौंसी. प्रखंड क्षेत्र की नया गांव पंचायत के दर्जनों भूमिहीन परिवारों ने भूमि आवंटन की मांग को लेकर स्थानीय विधायक को आवेदन दिया है. नयागांव पंचायत के नवीनगर गांव में रहने वाले नकुल पंडित, घनश्याम लैया, अनीता देवी, सुशीला देवी, सुनीता देवी, नीलम देवी, गीता देवी, प्रसादी लैया, विमला देवी, पूनम देवी सहित सैकड़ों की संख्या में आये ग्रामीणों ने कटोरिया विधानसभा के भाजपा विधायक पूरनलाल टुडू को उनके गांव भलजोर पहुंच कर आवेदन सौंपा है. जिसमें बताया कि 2023 में करीब 76 भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने की बात कही गयी थी. अंचल अमीन ने इसके लिए मापी भी की थी. लेकिन दो दर्जन भूमिहीनों को ही वासगीत पर्चा मिले हैं. अन्य ग्रामीणों को आज तक बासगीत पर्चा नहीं मिला. जिसकी वजह से उन्हें परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने पुरानी समस्या से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि उनके पास रहने के लिए न तो जमीन है और न ही पक्का आशियाना, जिससे उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. भूमिहीनों ने विधायक से मांग की कि उन्हें जल्द से जल्द भूमि उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे स्थायी रूप से अपना घर बना सके और सम्मानजनक जीवन जी सके. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए. विधायक ने भूमिहीनों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि इस मामले को संबंधित विभाग के समक्ष उठाया जायेगा. उन्होंने कहा कि पात्र भूमिहीन परिवारों की सूची तैयार कर जांच के बाद नियमानुसार भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू कराने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर कई ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है