पंजवारा में ठंड ने बढ़ाई परेशानी, अलाव की व्यवस्था नदारद
क्षेत्र में शीतलहर के प्रकोप ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, लेकिन पंचायत व प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है
पंजवारा. क्षेत्र में शीतलहर के प्रकोप ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, लेकिन पंचायत व प्रशासन की ओर से अभी तक अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है. सुबह-शाम गलन भरी ठंड के कारण बाजार, चौक-चौराहे और मुख्य सड़कों पर लोगों का रुकना मुश्किल हो रहा है. खासकर मजदूर, ठेला चालकों, रिक्शा चालकों और गरीब परिवारों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी समय पर अलाव नहीं जलाया गया है. पंचायत में कई जगहों पर इसकी मांग उठायी गयी, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं होने से लोग खुद लकड़ी इकट्ठा कर आग तापने को मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड लगातार बढ़ रही है और प्रशासन को तत्काल प्रभाव से अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए. लोगों ने जिले के अधिकारियों से जल्द व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
